-अनूठे अंदाज में गाना किया लॉन्च, सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा ‘मसूरी का अनुज’
Gauri Rudra News, Dehradun: नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी प्रचार के नए-नए फंडे अपना रहे हैं। आज के दौर में सोशल और डिजिटल मीडिया प्रचार का सर्वाधिक लोकप्रिय साधन बन गया है। प्रत्याशी इस सर्वसुलभ प्लेटफॉर्म का बखूबी प्रयोग करते हुए मतदाताओं तक आसान शब्दों में अपनी बात पहुंचा रहे हैं। देश-विदेश में विख्यात पहाड़ों की रानी मसूरी में नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष अनुज गुप्ता भी इसमें पीछे नहीं हैं। इस बार आरक्षण में बदले समीकरण से यह सीट महिला ओबीसी प्रत्याशी के लिए आरक्षित की गई है। लिहाजा, अनुज गुप्ता ने इस चुनाव में अपनी बहन उपमा पंवार गुप्ता को मैदान में उतारा है।
अनुज गुप्ता बहन के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। उन्होंने प्रचार के लिए एक गीत तक लॉन्च कर दिया है। ‘मसूरी का अनुज’ नामक यह गीत सोशल मीडिया में खूब प्रसारित हो रहा है। गीत के माध्यम से वह बता रहे हैं कि मसूरी के विकास के लिए उन्होंने क्या क्या अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने इस गीत को अपने फेसबुक पेज पर भी साझा किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि पांच साल नेता नहीं, बेटा बनकर मसूरी की सेवा की है।
वीडियो गीत में अनुज की बहन उपमा पंवार गुप्ता की रैली में भारी भीड़ भी नजर आ रही है। साथ में दृश्यों में मसूरी के किए गए तमाम कार्यों को दिखाया गया है। इस पोस्ट के साथ अनुज गुप्ता ने अपनी बहन के चुनाव चिह्न बाल्टी को भी साझा किया है।